अवसाद से जूझ रहे खिलाड़ियों को डोनाल्डसन की सलाह, मोबाइल- सोशल मीडिया से रहें दूर

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनियाभर के खिलाड़ियों में अवसाद की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए दिग्गज बास्केटबाल खिलाड़ी जेम्स डोनाल्डसन ने सलाह दी है कि उन्हें मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। एनबीए में 14 सत्र के अलावा यूरोप के विभिन्न लीगों में खेलने डोनाल्डसन भी एक बार अवसाद की चपेट में थे और उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। 62 साल का यह दिग्गज अब खिलाड़ियों की अवसाद की समस्या को अच्छे से समझता है। 

PunjabKesari
ओलंपिक में कई स्वर्ण पदक जीत चुके इयान थोर्प और माइकल फेलेप्स जैसे चैम्पियन तैराक के अलावा एंड्रयू फ्लिंटफ और मार्क्स ट्रेस्कोथिक जैसे इंग्लैंड के क्रिकेटर अवसाद की समस्या से जूझ चुके हैं। हाल ही में आस्ट्रेलिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक परेशानियों के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया था। यहां महिलाओं के एक एनजीओ के कार्यक्रम में पहुंचे डोनाल्डसन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘खेला ऐसा पेशा है जहां आप से तनाव और काफी उम्मीदें होती है। खिलाड़ियों पर शीर्ष स्तर पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है।'

डोनाल्डसन पिछले साल व्यापार में घाटा होने और लंबे समय तक साथ रही महिला मित्र का साथ छूटने से वह अवसाद में आ गये थे। अवसाद इतना गंभीर था कि आपात स्थिति में उनके दिल की सर्जरी करानी पड़ी जो साढ़े 11 घंटे तक चली थी। उन्होंने कहा, ‘युवा खिलाड़ियों को मेरी यही सलाह होगी कि जीवन में एक उचित संतुलन रखें। कभी कभी अपने फोन को बंद कर सोशल मीडिया से दूर रहें। सच्चे और वास्तविक लोगों के साथ रहें जो अच्छे और बुरे दोनों समय में आपका साथ दें।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News