Double Hat-trick :अर्जेंटीना के तेज गेंदबाज का बड़ा कारनामा, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 06:57 PM (IST)

खेल डैस्क : अर्जेंटीना के गेंदबाज हर्नान फेनेल रविवार को ब्यूनस आयर्स में केमैन आइलैंड्स के खिलाफ अपनी टीम के आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय अमेरिका क्वालीफायर मुकाबले के दौरान डबल हैट्रिक लेकर चर्चा में आ गए हैं। केमैन आइलैंड्स की पारी के अंतिम ओवर के दौरान फेनेल ने लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लिए और पुरुषों के टी20ई मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। 36 वर्षीय गेंदबाज अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, आयरलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कर्टिस कैंपर, वेस्टइंडीज के अनुभवी जेसन होल्डर और लेसोथो के वसीम याकूबर के साथ टी20 में दोहरी हैट्रिक पूरी करने वाले गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं।

 


पुरुषों की टी20 इंटरनेशनल में डबल हैट्रिक
राशिद खान (अफगानिस्तान) आयरलैंड, 2019
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) न्यूजीलैंड, 2019
कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड) नीदरलैंड, 2021
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) इंग्लैंड, 2022
वसीम याकूबर (लेसोथो) माली, 2024
हर्नान फेनेल (अर्जेंटीना) केमैन आइलैंड्स, 2024


फेनेल ने अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रॉय टेलर को कैच आउट कराया और फिर अगली ही गेंद पर एलिस्टेयर इफिल का शिकार किया। इसके बाद फेनेल ने अंतिम दो गेंदों पर रोनाल्ड ईबैंक्स और एलेसेंड्रो मॉरिस को आउट करके लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। मैच में उनके गेंदबाजी आंकड़े 5/14 रहे। फेनेल पुरुषों के टी20ई के इतिहास में ऐसी हैट्रिक लेने वाले छठे खिलाड़ी भी बन गए। अर्जेंटीना के अनुभवी खिलाड़ी ने इससे पहले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर इवेंट के हिस्से के रूप में 2021 में एंटीगुआ में पनामा के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

माल्टा के वसीम अब्बास, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, सर्बिया के मार्क पावलोविच, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, मलिंगा और अब फेनेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक से अधिक पुरुष टी20ई हैट्रिक ली है। मैच की बात की जाए तो केमैन आइलैंड्स को 116 रन पर रोकने के बाद अर्जेंटीना टीम 94 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News