कुश्ती ट्रायल के दौरान ड्रामा, विनेश ने मुकाबले में बाधा डालने के बाद 50 किग्रा में दर्ज की जीत
punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 08:48 PM (IST)
पटियाला : पेरिस ओलंपिक की दौड़ में बने रहने की कवायद में स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किलो और 53 किलो वर्ग में चयन ट्रायल शुरू नहीं होने दिये और अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा कि 53 किलो भारवर्ग के आखिरी ट्रायल ओलंपिक से पहले होंगे। कुश्ती की तदर्थ समिति द्वारा उनकी मांग मानने के बाद विनेश ने 50 किग्रा भार वर्ग में शिवानी को 11-6 से हराकर अगले महीने किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में जगह पक्की कर ली।
जकार्ता एशियाई खेलों की यह स्वर्ण पदक विजेता हालांकि 53 किग्रा का मुकाबला तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अंजू से 0-10 से हार गईं। डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने और लंबे चले प्रदर्शन की अगुवाई करने वाली विनेश 50 किलोवर्ग के ट्रायल के लिए यहां साइ केंद्र पहुंची थी। ‘यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू)' के अनुच्छेद 7 के अनुसार एक प्रतियोगी को एक ही दिन में एक भार वर्ग में भाग लेने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन विनेश सोमवार को दो अलग-अलग भार वर्गों में ट्रायल में शामिल हुईं।
WRESTLING SELECTION TRIALS 2024
— nnis (@nnis_sports) March 11, 2024
WHAT A COMEBACK BY VINESH IN THE FINAL 🔥🔥
The world championship medalist defeated Shivanee in the finals.
Vinesh was trailing 3-6 against Shivanee but made a stunning comeback and won the final 11-6.#VineshPhogat #WrestlingTrials… pic.twitter.com/X8ZrjHph97
वह बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन से पहले 53 किलोवर्ग में उतरती थी लेकिन उस वर्ग में अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के कारण उसने अपना भारवर्ग कम किया। विनेश ने लिखित आश्वासन की मांग करते हुए प्रतिस्पर्धा शुरू नहीं होने दी। उसने 50 किलो और 53 किलो दोनों में भाग लेने की अनुमति मांगी जिससे अजीब स्थिति बन गई । इससे 50 किलो भारवर्ग में उतरे पहलवान शिकायत करने लगे।
उन्होंने कहा कि हम ढाई घंटे से इंतजार कर रहे हैं। आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति पहले ही कह चुकी है कि 53 किलो वर्ग के लिए अंतिम ट्रायल होगा जिसमें इस भारवर्ग के शीर्ष 4 पहलवान उतरेंगे। ट्रायल के विजेता को अंतिम से मुकाबला करना होगा और उसमें विजयी रहने वाली पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
ट्रायल के दौरान मौजूद एक कोच ने कहा कि विनेश सरकार से आश्वासन चाहती है। उसे डर है कि अगर डब्ल्यूएफआई के हाथ में फिर कमान आ गई तो चयन नीति बदल सकती है। पर सरकार इस पर आश्वासन कैसे दे सकती है। सरकार चयन मामलों में दखल नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि शायद वह अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहती है। वह अगर 50 किलो ट्रायल में हार गई तो यह सुनिश्चित करना चाहती है कि 53 किलो में भी दौड़ में बनी रहे।
ट्रायल में विजेता महिला पहलवानों की सूची
50 किग्रा: विनेश फोगाट
53 किग्रा: अंजू
55 किग्रा: तमन्ना
57 किग्रा: अंशू मलिक
59 किग्रा: पुष्पा यादव
62 किग्रा: मानसी
65 किग्रा: अंतिम
68 किग्रा: निशा
72 किग्रा: हर्षिता
76 किग्रा: रीतिका