डु प्लेसिस और हेंड्रिक्स ने पाकिस्तान के विजय अभियान पर लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 01:18 PM (IST)

केपटाउन: फाफ डु प्लेसिस और रीजा हेंड्रिक्स की रिकार्ड साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर टी20 मैचों में पाकिस्तान के विजय अभियान पर रोक लगाई।


दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर छह विकेट पर 192 रन बनाए और बाद में रोमांचक मुकाबला छह रन से जीता। पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 186 रन बनाए । दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने सीधे थ्रो पर दो रन आउट किये और रिकार्ड चार कैच लपके । मिलर को मैन आफ द मैच चुना गया। डु प्लेसिस ने 45 गेंद में 78 रन बनाए और हेंड्रिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 गेंद में 131 रन की साझेदारी की। हेंड्रिक्स ने 41 गेंद में 74 रन बनाए।


दक्षिण अफ्रीका ने पारी की आखिरी 28 गेंद में 35 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और फखर जमां पहले ही ओवर में आउट हो गए। बाबर आजम (38) और हुसैन तलत (40) ने दूसरे विकेट के लिए 61 गेंद में 81 रन की साझेदारी की। तहत को शम्सी ने पवेलियन भेजा जबकि अगले ओवर में मिलर ने बाबर को रन आउट किया। शोएब मलिक ने 31 गेंद में 49 रन बनाये लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए।

neel