अर्जुन तेंदुलकर की धमाकेदार गेदबाजी, मुंबई को दिलाई अासान जीत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:34 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया का लगभग हर बैटिंग रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान पर धीरे-धीर अपने पैर जमा रहे हैं। एेसा ही कुछ मुंबई और असम के बीच मौजूदा मुकाबला सूरत में देखने को मिला । असम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। असम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के तीन खिलाड़ी शून्‍य पर आउट हो गए। दानिश दास ने सर्वाधिक 69 गेंद पर 34 रन बनाए। इसके बाद अमलान्योति दास ने भी 63 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। 

अर्जुन तेंदुलकर ने मैच के पांचवे ओवर में सलामी बल्‍लेबाज दानिश अहमद 1(12) का विकेट निकाल टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्‍हें 38वें ओवर में ऋषिकेश बोरा 1(3) और रितुराज बिसवास 0 (4) का विकेट निकाला। अर्जुन के अलावा दिव्‍यांश ने दो विकेट निकाल असम को जल्‍द समेटने में अहम भूमिका निभाई। असम की टीम 41वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई। अर्जुन की शानदार गेंदबाजी के कारण असम की टीम 99 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके बाद यशस्‍वी जायसवाल ने 65 गेंद पर 56 रन की पारी खेलकर मुंबई की टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। वही वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 लिमिटेड ओवर 2018-19 टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू हुआ है और ये 4 नवंबर तक चलेगा।

Rahul