कोविड-19 नियमों को तोड़ने के कारण स्कॉटलैंड में घरेलू फुटबॉल सत्र के मैच स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 08:17 PM (IST)

लंदन : सेल्टिक टीम के एक खिलाड़ी द्वारा बिना जानकारी के स्पेन की यात्रा करने के बाद खुद को पृथकवास पर रखने में विफल रहने के बाद सरकार की दखलअंदाजी के बाद स्कॉटलैंड में घरेलू फुटबॉल लीग के कुछ मैचों को टाल दिया गया। देश में फुटबॉल संचालन से जुड़े अधिकारियों की सरकार से बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

स्कॉटलैंड के घरेलू लीग की इस मौजूदा चैंपियन टीम ने मंगलवार को एक माफी मांगते हुए टीम के खिलाड़ी बोली बोलिनगोली की आलोचना की। बोलिनगोली स्पेन से लौटने के बाद पृथकवास पर गये बिना रविवार को किल्मारनॉक के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरे थे। यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था। सेल्टिक से जारी बयान में कहा गया, ‘मौजूदा परिस्थितियों में इससे अधिक गैर जिम्मेदाराना काम की कल्पना करना मुश्किल है और हम इसे स्पष्टीकरण से परे मानते हैं।' 

मामले के सामने आने के बाद स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टुर्जन को चेतावनी दी कि अगर इसके कारण कोविड-19 का मामला बढ़ा तो सुरक्षा प्रतिबंधों के दौरान स्कॉटिश फुटबॉल को मिला विशेषाधिकार खतरे में पड़ जाएगा। बोलिनगोली के मामले के मद्देनजर सरकार ने बुधवार के दो मुकाबलें और शनिवार के एक मैच को टालने का आग्रह किया था। इन तीन में से दो मैच सेल्टिक के है। स्टुर्जन ने कहा, ‘अगर मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो ये चेतावनी पीला कार्ड है, अगली बार ऐसा हुआ तो हमारे पास लाल कार्ड के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News