WPL : कैप्सी के ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली ने फाइनल में बनाई जगह, प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर कही ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 11:35 PM (IST)

मुंबई: वीमेंस प्रीमियर लीग के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैप्टिल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से रौंदा। इस मुकाबले में जीत के साथ दिल्ली ने प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली ने यह लक्ष्य 18वें ओवर में हासिल कर लिया। यूपी खिलाफ इस अहम जीत में दिल्ली की एलिस कैप्सी ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने पहले गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए और इसके बाद बल्लेबाजी में 31 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। उनको इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर कैप्सी ने कहा, "यह एक अलग पारी खेली, जो मजेदार थी, लेकिन आज कुछ जिम्मेदारी ली। नंबर 3 पर यह गेंदबाजों को लेने के बारे में है, मैंने दबाव में शांत रहने की कोशिश की। सोफी के साथ गेंदबाजी करना शानदार था। वह एक कारण से विश्व नंबर 1 है। डब्ल्यूपीएल का यह पहला फाइनल काफी रोमांचक है।
मैच की बात करें तो यूपी द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने 23 गेंदो में 39 रनों की पारी खेली। उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा ने 16 गेंदो में 21 रन की पारी खेली। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स सस्ते में ही चलती बनी, वह 3 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद दिल्ली की पारी को मारिजैन कप्प और एलिस कैप्सी ने संभाला। कैप्सी की 34 रनों की पारी के साथ कप्प ने भी नाबाद 34 रन बनाए।
𝗗𝗲𝗹𝗵𝗶 𝗖𝗮𝗽𝗶𝘁𝗮𝗹𝘀 👉🏼 THE FIRST-EVER #TATAWPL FINALISTS ❤️💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 21, 2023
A surreal journey awaits a thrilling end. Bring on March 26 🐯🥺#YehHaiNayiDilli #UPWvDC pic.twitter.com/5kdq6VrpT1
इससे पहले यूपी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 बनाए थे। यूपी की ओर से तहलिया मैकग्रा ने 32 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। यूपी की सलामी बल्लेबाज और कप्तान एलिसा हीली ने 34 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। उनकी जोड़ीदार श्वेता सहरावात ने 19 रनों की पारी खेली। इसके बाद सिमरन शेख मात्र 11 रन पर आउट हो गई। किरण नवगिरे 2 और दीप्ति शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुई। सोफी एक्लेस्टोन बिना खाता खोले ही लौट गई। अंत में अंजली सरवानी ने नाबाद 3 रन बनाए। दिल्ली की ओर से एलिस कैप्सी ने सर्वश्रेष्ठ 3 विकेट चटकाए, जबिक राधा यादव ने 2 विकेट हासिल की। जेस जोनासन ने भी 1 विकेट हासिल की।
गौरतलब है कि दिल्ली कैप्टिल्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों के 8 मुकाबलों में 6 जीत के साथ कुल 12 प्वाइंट थे। हालांकि, दिल्ली कैप्टिल्स नेट रन रेट के मामले में मुंबई से ऊपर थी और इसी के साथ दिल्ली प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर रहकर फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर गई। दूसरी फाइनलिस्ट टीम मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबले से चुनी जाएगी। दिल्ली और यूपी के बीच एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा और इस लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता