दलीप ट्रॉफी : Sai Kishore ने चटकाए 7 विकेट, दक्षिण क्षेत्र को मिली 580 रन की बढ़त

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 07:21 PM (IST)

सालेम (तमिलनाड) : बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने 70 रन पर 7 विकेट झटक कर शनिवार को दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन उत्तर क्षेत्र के खिलाफ दक्षिण क्षेत्र को पहली पारी में बढ़त दिला दी। साई  किशोर के कारण उत्तर क्षेत्र की पहली पारी 67 ओवर में 207 रन पर सिमट गई। बीते दिन दक्षिण क्षेत्र ने 8 विकेट पर 630 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। अब टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 157 रन बनाकर कुल 580 रन की बढ़त कर ली है। स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल 53 और रवि तेजा 19 रन बनाकर खेल रहे थे। रोहन कुन्नुमल 72 गेंद में 77 रन बनाकर आऊट हुए।

 

 

मयंक और रोहन कुन्नुमल ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। निशांत सिद्धू ने रोहन को पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले उत्तर क्षेत्र ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रन से की। सलामी बल्लेबाज यश धुल (40) और मनन वोहरा (27) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी को कृष्णप्पा गौतम (68 रन पर दो विकेट) ने वोहरा को आउट कर तोड़ा। क्वार्टर फाइनल में पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ शतक लगाने वाले धुल टीम के स्कोर में 4 रन का इजाफा होने के बाद साइ किशोर का पहला शिकार बने।

 


कप्तान मंदीप सिंह (14) और ध्रुव शोरे (28) के जल्दी- जल्दी आउट होने से टीम का स्कोर चार विकेट पर 116 रन हो गया। हिमांशु राणा (17) और सिधू (40) ने इसके बाद 5वें विकेट के लिए 48 रन जोड़ कर टीम की वापसी की कोशिश की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम की पारी लडख़ड़ा गई। उत्तर क्षेत्र पर पहली पारी में 423 रन की बढ़त लेने के बाद भी दक्षिण क्षेत्र ने फॉलोऑन करने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News