दलीप ट्रॉफी : इन सितारा खिलाड़ियों ने बनाई दूरी, आराम को ही माना अपने लिए बैस्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 04:39 PM (IST)

बेंगलुरु : 5 सितंबर से शुरु होने वाली दलीप ट्रॉफी में बड़े सितारे नहीं खेलेंगे। अभी हाल ही में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरा खत्म किया है। आगामी मुकाबले बांग्लादेश के खिलाफ है जिसमें अभी काफी वक्त है। ऐसे में खाली समय में फिटनेस और लय बनाने रखने के लिए बीसीसीआई ने दिग्गज प्लेयरों को घरेलू टूर्नामेंट खेलने की ताकीद की थी लेकिन पता चला है कि बीसीसीआई के आदेशों के बावजूद रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन इस महीने के आखिर में होगा।

बहरहाल, इस टूर्नामेंट में केएल राहुल और ऋषभ पंत भी हिस्सा ले सकते हैं। शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव और रजत पाटीदार भी चार टीमों के इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। दलीप ट्रॉफी में भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी नाम की 4 टीमें हिस्सा लेंगी।

 

Duleep Trophy, Jasprit Bumrah, Virat Kohli, Rohit sharma, cricket news, sports, दलीप ट्रॉफी, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, रोहित शर्मा, क्रिकेट समाचार, खेल

 

चोट से उबर रहे मोहम्मद शमी के भी इस टूर्नामेंट में खेलने की संभावना है। लेकिन इससे पहले उन्हें फिटनेस साबित करने को कहा जा सकता है। वह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरु में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पांच सितंबर को इस टूर्नामेंट के 2 मैच खेले जाएंगे, जिसमें एक मैच अनंतपुर से बेंगलुरु जा सकता है। कर्नाटका क्रिकेट एसोसिएशन ने अनौपचारिक रूप से इन मैचों को कराने के लिए स्वीकृति दे दी है।


इस बार पूर्व कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर और बीसीसीआई के महाप्रबंधक एबे कुरूविला की कमेटी की सलाह पर दलीप ट्रॉफी की संरचना को बदला गया है। 4 टीमों के इस टूर्नामेंट में अब प्रत्येक टीम को राउंड रॉबिन के आधार पर तीन मैच खेलने हैं। अंकों के आधार पर शीर्ष टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि भारत को अगले 5 महीने में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, इसलिए सीनियर खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से आराम दिया जाएगा। इस सीजन पहला टेस्ट भारत, बंगलादेश के साथ 19 सितंबर को चेन्नई में खेलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News