विंटर ओलिम्पिक : ‘डोनाल्ड ट्रम्प और किम’ को सुरक्षाकर्मियों ने रोका

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 02:51 PM (IST)

प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उनके हमशक्लों ने प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी। दोनों ने आयोजकों के प्यार एवं स्नेह के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। एक-दूसरे पर हमेशा आक्रामक रहने वाले दोनों नेताओं के हमशक्लों को कल प्रेस क्षेत्र में देखकर लोग उत्साहित हो गए। किम के हमशक्ल ने स्वीकार किया कि वह और डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्ल डेनिस एलन स्टेडियम में खिलाडिय़ों से मिलने आए थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया।
होवार्ड एक्स के स्टेज नाम वाले किम के हमशक्ल ने कहा कि हमें स्टेडियम से बाहर नहीं निकाला गया, हमें बस हमारी सीटों तक ले जाया गया। उन्होंने आज कहा, ‘‘हमने मीडिया खंड में घुसने की कोशिश की ताकि हम खिलाडिय़ों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर सकें।’’
होवार्ड एक्स ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें बाहर नहीं निकाला, क्योंकि हमारे पास टिकटें थीं। कुछ पत्रकारों ने हमारा पीछा किया, इसलिए सुरक्षाकर्मी हमें वहां से बाहर ले गए ताकि हम अपनी सीट पर जा सकें।’’ उन्होंने कहा कि वे बहुत पेशेवेर थे और सिर्फ अपना काम कर रहे थे। हालांकि स्थानीय आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया कि सामान्य प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिधान से कोई समस्या नहीं थी लेकिन वे आम टिकट पर मीडिया सीटों के पास आ गए थे। गलती से मीडिया सीटों के पास घुस आए उन लोगों को हम बस सही दिशा निर्देश दे रहे थे।’’