मैच के दौरान कोहली-जडेजा में हुई रेस...और ये खिलाड़ी निकला आगे, देखें वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 11:39 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (अतुल वर्मा) : मुंबई में भारत और विंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे में भारत ने 224 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। मैच में कप्तान कोहली बेशक 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन पिछले 3 मैचों में वो शतकों की हैट्रिक जड़कर कई नए रिकॉर्ड बना चुके हैं, पर चौथे वनडे में रविंद्र जडेजा इस मामले में कोहली से आगे निकल गए। चलिए, आपको दिखाते हैं....

जब गेंद पकड़ने के लिए कोहली-जडेजा में हुई रेस

https://t.co/sRrYwwqXXa

— VINEET SINGH (@amit9761592734) October 29, 2018

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर विंडीज के ओपनर बल्लेबाज हेमराज ने ऑफ साइड में एक शॉट खेला। वहीं, बाउंड्री की ओर तेजी से दौड़ रही गेंद को रोकने के लिए कप्तान कोहली और उनसे थोड़ी दूरी पर खड़े जडेजा भी भागे। गेंद को रोकने के लिए दोनों में एक किस्म से दौड़ लगती नजर आई और ये नजारा कैमरे में कैद हो गया। जडेजा ने कोहली से आगे निकलते हुए डाइव लगाकर बाउंड्री रोकी और गेंद कोहली को पकड़ा दी। ट्विटर पर एक यूजर ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है। वहीं, BCCI ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक पेज पर कैप्शन देते हुए लिखा, 'द रनिंग रेस जडेजा वर्सेज कोहली'  

तीसरा मैच गंवाने के बाद आई जडेजा की याद

विंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मैच गंवाने के बाद कप्तान कोहली को ऑलराउंडर प्लेयर्स की याद आई और उन्होंने चौथे वनडे में 2 बड़े बदलाव किए। कोहली ने पंत और चहल की जगह जडेजा और जाधव को टीम में शामिल किया। चौथे वनडे में जडेजा ने बल्लेबाज के तौर पर 4 गेंदों में 7 रनों का योगदान दिया और गेंदबाज के तौर पर 10 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया।

Atul Verma