दुती चंद को मिला यूरोप का वीजा, विदेश मंत्रालय से मांगी थी मदद

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के कवायद के तहत यूरोप में दो दौड़ में भाग लेने के लिए शुक्रवार को वीजा जारी कर दिया गया। इस एथलीट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से वीजा दिलवाने में मदद करवाने के लिए कहा था ताकि वह इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सके। 


दुती ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन सभी का तहेदिल से आभार जिन्होंने मेरी बात सुनी। विदेश मंत्रालय, एस जयशंकर, खेल मंत्रालय, कीरेन रीजीजू का मुझे वीजा दिलाने में मदद करने के लिये आभार। नवीन पटनायक का भी धन्यवाद।' आपको बता दें कि इससे पहले 23 वर्षिय धाविका ने ट्वीट किया था कि, ‘आयरलैंड और जर्मनी में क्रमश: 13 और 19 अगस्त को होने वाले आईएएएफ के टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना चाहती हूं। कुछ कारणों से मेरी वीजा औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी। डा. एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि जितना जल्दी संभव हो हस्तक्षेप करें और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में मेरी मदद करें।' 
 





 

neel