टेनिस बॉल विश्वकप के ब्रांड दूत बने ड्वेन ब्रावो

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 11:27 AM (IST)

मुंबई : वेस्टइंडीज और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को 18 से 25 दिसंबर के बीच ठाणे में होने वाले टेनिस बॉल क्रिकेट विश्वकप 10 पीएल का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है। ब्रावो दुबई में सात दिसंबर को एक भव्य समारोह में टूर्नामेंट की ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण करेंगे। टेनिस बॉल विश्वकप के पहले दो टूर्नामेंट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ब्रांड दूत थे। इस वर्ष प्रतियोगिता में भारत, मध्य पूर्व और श्रीलंका की कुल 20 टीमें भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट आठ दिन तक चलेगा जिसमें कुल 51 मैच खेले जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News