ईस्ट बंगाल ने डिफेंडर नीशु से करार किया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 06:38 PM (IST)

कोलकाता : इमामी ईस्ट बंगाल ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता फुटबॉल टीम का हिस्सा रहे डिफेंडर नीशु कुमार को एक साल के लिए केरल ब्लास्टर्स एफसी से उधार पर अनुबंधित किया। 

इसके साथ ही 25 साल के नीशु बेंगलुरू एफसी के अपने पूर्व कोच कार्ल्स कुआड्रेड के साथ जुड़ेंगे जिनके मार्गदर्शन में वह 2017 में फेडरेशन कप, 2018 में सुपर कप और 2018-19 आईएसएल विजेता टीम का हिस्सा रहे। वह केरल ब्लास्टर्स की उस टीम का हिस्सा भी थे जो 2021-22 आईएसएल में उप विजेता रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News