इबादत हुसैन एशिया कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला बांग्लादेश टीम में मौका

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 05:59 PM (IST)

ढाका : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण मंगलवार को आगामी एशिया कप से बाहर हो गए। इबादत को 10 दिन पहले एशिया कप के लिए चुनी गयी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया था लेकिन वह निर्धारित समय-सीमा के अंदर चोट से उबरने होने में विफल रहे। 

टीम में उनकी जगह 20 वर्षीय नये तेज गेंदबाज तंजिम हसन को शामिल किया गया है। यह देखना होगा 29 साल का यह खिलाड़ी पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए समय पर फिटनेस हासिल कर लेगा या नहीं।  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ देवाशीष चौधरी ने कहा, ‘इबादत छह सप्ताह से रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) में है। हमने इस दौरान कई बार उसका एमआरआई कराया लेकिन वह चोट से पूरी तरह से नहीं उबरा है।' 

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम : 

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, , नासुम अहमद, मेहदी हसन मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजिद हसन और तंजिम हसन। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News