खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद ECB ने लिया बड़ा फैसला, बदला टीम का बल्लेबाजी कोच

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 05:11 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड ने पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेसकोथिक को राष्ट्रीय टीम का नया बल्लेबाजी कोच बनाया जबकि जोन लुईस और न्यूजीलैंड के जीतन पटेल को स्थायी आधार पर गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी का कोच बनाया गया है। क्रिस सिल्वरवुड की अगुवाई वाले इंग्लैंड के कोचिंग ढांचे में ये तीन नियुक्तियां की गई। 

PunjabKesari

इंग्लैंड टीम फिलहाल भारत में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे थी। ट्रेसकोथिक अब जोनाथन ट्रॉट की जगह लेंगे जो दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की जगह आए थे। कैलिस श्रीलंका में इंग्लैंड के बल्लेबाजी सलाहकार थे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के परफार्मेंस निदेशक मो बोबाट ने एक बयान में कहा कि मार्कस, जोन और जीतन ने उच्च स्तर पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। इससे साबित होता है कि भविष्य के लिये भी उनमें अपार संभावना है। ट्रेसकोथिक मार्च के मध्य में यह पद संभालेंगे। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News