ECB ने रद्द हुए टेस्ट मैच को लेकर ICC को लिखा पत्र, रखी यह मांग

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 07:01 PM (IST)

लंदन : भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रद्द हो जाने के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड के इस मैच और दोनों देशों के बीच सीरीज के फैसले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखकर मैच के फैसले की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। मैनचेस्टर में आखिरी टेस्ट शुक्रवार को शुरू होने से लगभग तीन घंटे पहले भारतीय खेमे में कोरोना की आशंका के चलते रद्द कर दिया गया था।

इससे पहले भारतीय टीम के दूसरे फिजियो योगेश परमार कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। मैच को हालांकि अगली गर्मियों में फिर से निर्धारित किए जाने की उम्मीद है लेकिन ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने शुक्रवार को कहा कि यह मैच इस सीरीज को जारी रखने वाला मैच नहीं होगा बल्कि एक सामान्य मैच होगा। यदि ऐसा मामला होता है तो यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगा और इस सीरीज का फैसला करना होगा और इसी मांग के साथ ईसीबी ने यह बात आईसीसी की अदालत में डाल दी है।  
 

Content Writer

Raj chaurasiya