पूर्व टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ बने इंग्लैंड के नए चयनकर्ता

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 06:51 PM (IST)

लंदनः पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एड स्मिथ को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड(ईसीबी) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय टीम का नया चयनकर्ता प्रमुख नियुक्त किया। वह जेम्स व्हाइटेकर की जगह लेंगे। ईसीबी ने शुक्रवार को बताया कि स्मिथ टेस्ट टीम, टी 20 और वनडे राष्ट्रीय टीमों के लिए खिलाड़ियों के चयन, नई प्रतिभाओं की खोज करने की भूमिका देखेंगे। 

क्रिकेटर, खेल लेखक और प्रसारणकर्ता स्मिथ ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुये कहा, 'मैं राष्ट्रीय चयनकर्ता की भूमिका मिलने से बहुत खुश हूं। मैं पहले भी ऐसा कर रहा था लेकिन अब इंग्लैंड क्रिकेट को विकसित करने के लिए मुझे सामने आकर यह काम करने का मौका मिल रहा है।''  

उन्होंने कहा, नई प्रतिभाओं ने हमेशा ही मुझे खुश किया है और मुझे खुशी है कि किस तरह से यह आगे बढ़ रही है। इंग्लैंड क्रिकेट के लिए यह काफी रोमांचक समय है। मैं ट्रेवर बेलिस, जो रूट और इयोन मोर्गन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।  इंग्लैंड क्रिकेट टीम के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा, ''हमने खिलाड़ियों के चयन और प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए अपने ढांचे में जो बदलाव किए हैं उसे लेकर हम काफी उत्साहित हैं। हमें अब युवा खिलाड़ियों को लेकर अच्छी जानकारी रहती है और इससे निर्णय लेने में काफी मदद मिलती है।''


 

Punjab Kesari