एडुल्जी और विनोद राय में से प्रत्येक को मिलेंगे 3.5 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 08:02 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय और पैनल की उनकी साथी सदस्य डायना एडुल्जी में से प्रत्येक को बीसीसीआई में 33 महीने के कार्यकाल के लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपए भुगतान किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय से नियुक्त सीओए का कार्यकाल कल बीसीसीआई एजीएम में नए पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण करने के साथ ही समाप्त हो जाएगा। 

पूर्व कैग राय और पूर्व भारतीय महिला कप्तान एडुल्जी जनवरी 2017 में नियुक्ति के बाद से ही सीओए का हिस्सा रहे हैं जबकि उनके साथी रामचंद्र गुहा और विक्रम लिमये ने विभिन्न कारणों से त्यागपत्र दे दिया था। सीओए के सभी सदस्यों को 2017 के लिए प्रतिमाह दस लाख रुपए, 2018 के लिए 11 लाख रुपए और 2019 के लिए 12 लाख रुपए प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाएगा। 

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी पीटीआई से कहा, ‘न्यायमित्र पीएस नरसिम्हा से चर्चा के बाद इस राशि को अंतिम रूप दिया गया।' इस तरह से एडुल्जी और राय दोनों में से प्रत्येक को 3.5 करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि विक्रम लिमये, रामचंद्र गुहा और रवि थोडगे को उनके कार्यकाल के अनुसार भुगतान किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News