एकता भयान ने एशियाई पैरा खेलों में क्लब थ्रो में ''गोल्ड'' जीता
punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 12:12 PM (IST)

जकार्ताः एकता भयान ने एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की क्लब थ्रो स्पर्धा में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। भयान ने चौथे प्रयास में 16 . 02 मीटर का थ्रो लगाया ।
उसने संयुक्त अरब अमीरात की अलकाबी ठेकरा को हराकर एफ 32 . 51 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । एफ 32 . 51 खिलाडिय़ों में हाथ की विकृति से संबंधित है । भयान ने इस साल इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी पीला तमगा जीता था ।
भारत को जयंती बहेडा, आनंदन गुणशेखरन और मोनू घंगास ने भी तीन कांस्य पदक दिलाये । घंगास पुरूषों के शाटपुट में तीसरे स्थान पर रहे । वहीं गुणशेखरन ने पुरूषों के 200 मीटर टी44 . 62 . 64 में कांसे का तमगा जीता । बहेडा ने महिलाओं की 200 मीटर टी45 . 46 . 47 स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया । भारत अभी तक तीन स्वर्ण समेत 11 पदक जीत चुका है ।