7 मैचों से आऊट नहीं हुई है यह महिला क्रिकेटर, खूबसूरती के हैं लाखों दीवाने

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्ली : एशेज सीरीज में जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई की पुरुष क्रिकेट टीम के सदस्य स्टीव स्मिथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर इलिसा पैरी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो संभवत: किसी प्लेयर के नाम नहीं होगा। इलिसा को पिछली 7 पारियों में कोई गेंदबाज आऊट नहीं कर पाया है। इलिसा के लिए यह अनोखे रिकॉर्ड की शुरूआत  18 जुलाई को इंगलैंड वुमन के खिलाफ खेले गए मैच से हुई थी। इलिसा ने इस मैच में पहली पारी में 116 तो दूसरी पारी में नाबाद 76 रन बनाए थे। देखें रिकॉर्ड-
116 - 76* बनाम इंगलैंड वुमन
2/11 - 7* बनाम इंगलैंड वुमन
1/17 - 47* बनाम इंगलैंड वुमन
0/16 - 60* बनाम इंगलैंड वुमन
3/17 - 33* बनाम विंडीज वुमन
1/5 - 112* बनाम विंडीज वुमन
1/18 - 33* बनाम विंडीज वुमन

इलिसा को महिला क्रिकेटर के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडर में से एक माना जाता है। 109 वनडे खेल चुके इलिसा के नाम जहां 2998 रन दर्ज हैं वहीं इसी दौरान वह 150 विकेट भी अपने खाते में दर्ज करा चुकी है। इसके अलावा 105 टी-20 में वह 1065 रन बनाने के साथ-साथ 103 विकेट भी ले चुकी हैं। वहीं, अब तक खेले गए 8 टेस्ट में वह 624 रन बनाने के साथ 31 विकेट भी ले चुकी हैं।

क्रिकेट जगत की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर हैं इलिसा पैरी, देखें फोटोज-

 

Jasmeet