Ellyse Perry तीसरी बार जीती बलिंडा क्लार्क अवॉर्ड, ब्लैक गाऊन में दिखीं सबसे खूबसूरत

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट प्लेयर इलिसा पैरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वार्षिक अवॉर्ड समारोह में तीसरी बार बलिंडा क्लार्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पैरी को इससे पहले यह अवॉर्ड 2016 और 2017 में भी मिला था। पैरी ने महिला एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे में 22 रन देकर 7 विकेट लिए जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

PunjabKesari

पैरी को इस कैटेगिरी में एलिसा हेली ने टक्कर दी। उन्हें 153 वोट पड़े जबकि पैरी 161 वोटों के साथ विनर रही। अवॉर्ड फंक्शन के दौरान एलिसा ब्लैक कलर के गाऊन में नजर आई।

Image result for ellyse perry punjab kesari sports
पैरी के अवॉर्ड जीतने पर उनकी नैशनल टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा- वह समय के साथ और बेहतर होती जा रही हैं। अगर आप उसकी ट्रेनिंग और मेहनत देखोगे तो पाऊंगा कि वह कितनी आसानी से सारी चीजें करती हुई आगे बढ़ जाती है। उसमें सफलता पाने की भूख है। मुझे लगता है कि वह अब खेल देखने लगी है और उसमें जल्दी से जल्दी घुसने की कोशिश करने लगी है। वह खेल से आगे बढऩा और बदलाव करना चाहती है जोकि वास्तव में प्रसन्न करने वाली बात है। 

Image result for ellyse perry punjab kesari sports
इसके अलावा ऐलन बॉर्डर मैडल डेविड वार्नर स्टीव स्मिथ को पछाड़कर हासिल किया। मैंस टैस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मार्नेस लाबुशाने, वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर एरोन फिंच, वुमन वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर एलिसा हेली, मैंस इंटरनैशनल प्लेयर डेविड वार्नर तो वुमैंस इंटरनैशनल प्लेयर एलिसा हेली बनीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News