IND vs PAK : टी20 का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ रोहित शर्मा के नाम

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 08:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप का मैच दुबई के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बल्लेबाजी के लिए आई केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रही। रोहित पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए।

बल्लेबाजी के लिए आए रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने अपनी पहली ही गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसी के साथ ही वह टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले टी20 विश्वकप में गौतम गंभीर ही शून्य पर आउट हुए थे। वह साल 2007 और 2012 के टी20 विश्वकप में शून्य पर आउट हुए थे।

विश्व कप मैच पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

गंभीर, डरबन, 2007
गंभीर, कोलंबो, 2012
रोहित, दुबई, 2021

टी20 विश्व कप में गोल्डन डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

दिनेश कार्तिक- 2007
मुरली विजय- 2010
आशीष नेहरा- 2010
सुरेश रैना- 2016
रोहित शर्मा- 2021*  

इन टीमों के खिलाफ रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए

ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2012
दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2016
पाकिस्तान, दुबई, 2021*

रोहित शर्मा टी20 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इसके बाद उनके ही साथी बल्लेबाज केएल राहुल का नाम आता है। वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News