ऑस्ट्रेलिया बॉलर ने तोड़ दिया ऐसा रिकॉर्ड जो मैकग्रा-वार्नर का था सपना

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 09:53 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिंस ने एशेज सीरीज के तहत लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो उनके हमवत्न ग्लेन मैकग्रा और स्पिनर शेन वार्न के लिए सपना ही रह गया। दरअसल पैट कमिंस ने आईसीसी टैस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 914 अंक हासिल कर लिए हैं। ऐसा कर वह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पाने वाले पांचवें बॉलर बन गए हैं। पैट कमिंस से आगे अभी 920 प्वाइंट के साथ श्रीलंकाई दिग्गज मुरलीधरन का नाम है। देखें रिकॉर्ड-

932 सिडनी बर्नेस, इंगलैंड 1914 में
931 जॉर्ज लोहमन, इंगलैंड 1896 में
922 इमरान खान, पाकिस्तान 1983 में
920 मुथैय्या मुरलीधरण, श्रीलंका 2007 में
914 पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया 2019 में

इंगलैंड को 67 रन पर सिमेटा


लीड्स टेस्ट के दौरान इंगलैंड को पहली पारी में 67 रन पर सिमेटने में पैट कमिंस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कमिंस ने शुरुआत में ही रोरी बन्र्स को मात्र 9 रन पर पवेलियन लौटा कर ऑस्ट्रेलिया के लिए राह आसान कर दी। अंत में उन्होंने क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर का विकेट निकाला। कमिंस ने इस मैच में 9 ओवर में 4 मेडन फेंकते हुए 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कमिंस के अलावा हेजलवुड ने 5 तो जेम्स पैटिनसन ने दो विकेट लिए।

Jasmeet