ENG vs AUS : इंगलैंड को मिला सुपर स्ट्राइकर, 14 टी-20 मैचों में ही लगा चुका 8 अर्धशतक

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्ली : साऊथहैम्प्टन के मैदान पर इंगलैंड टीम को बटलर और डेविड मलान ने मजबूत शुरुआत दी जिसकी बदौलत इंगलैंड पहले खेलते हुए 162 रन बनाने में कामयाब हो गया। डेविड मलान इंगलैंड के लिए सुपर स्ट्राइकर बनते जा रहे हैं। उन्होंने पहले टी-20 में महज 43 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने महज 14वें मैच में ही आठवां अर्धशतक भी अपने नाम कर लिया। इतने कम मैच खेलकर आठ अधर्शतक लगाने का रिकॉर्ड अब डेविड मलान के नाम पर आ गया है। देखें रिकॉर्ड

टी-20 में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

ENG vs AUS, David Malan, David Malan Most 50+ scores for England, T 20 I, England vs Australia 1st T20, Australia tour of England 2020, Cricket news in hindi, sports news
14 - इयोन मोर्गन (91 पारी)
9 - एलेक्स हेल्स (60)
8 - जोस बटलर (62)
8 - दाविद मालन (14) *
7 - केविन पीटरसन (36)

मैच जीतने के बाद मैन आफ द मैच बने डेविड मलान ने कहा- मुझे नहीं पता कि रहस्य क्या है लेकिन यह काम कर रहा है। आप हमेशा सभी अपेक्षाओं और सीमाओं को पार करने के लिए खुद को आगे बढ़ाते हैं। यह सफेद गेंद टीम पिछले 4-5 वर्षों में इंग्लैंड की सबसे मजबूत टीम रही है। इस टीम में प्रवेश करना वास्तव में कठिन है, हम सभी इसके बारे में जानते हैं और हमें बस खुद को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

ENG vs AUS, David Malan, David Malan Most 50 plus scores for England, T 20 I, England vs Australia 1st T20, Australia tour of England 2020, Cricket news in hindi, sports news

डेविड मलान ने कहा- 175-180 एक अच्छा स्कोर था, खासकर जिस तरह से जोस ने शुरू किया हमने 200 भी सोचा, लेकिन जब आप विकेट का आकलन करते हैं तो यह बहुत कम था। हम वहां पहुंचने से सिर्फ एक साझेदारी दूर थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News