ENG vs AUS : इंग्लैंड की खाट खड़ी कर रहे ट्रेविस हेड, देखें कितने जोरदार हैं आंकड़े
punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 04:54 PM (IST)
खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना बहुत रास आता है। भारत की तरह इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका जोरदार रिकॉर्ड है। नॉटिंघम में बीते दिन खेल गए पहले वनडे में हेड ने 154 रन बनाकर अपनी टीम को 316 रन का लक्ष्य मात्र 44 ओवर में ही दिला दिया। वह जब भी इंग्लैंड के सामने आते हैं, उनकी खाट खड़ी करके चले जाते हैं। नॉटिंघम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 300 पार का लक्ष्य मिला था लेकिन यह हेड ही थे जिन्होंने बड़ा शतक लगाया और अपनी टीम को छह ओवर रहते ही मैच जितवा दिया। हेड जिस लय में थे उससे इंग्लैंड का दिया 370 का लक्ष्य भी छोटा हो जाता।
ट्रेविस हेड के शतक
128 बनाम पाकिस्तान, एडिलेड ओवल, 2017
101 बनाम पाकिस्तान, गद्दाफी स्टेडियम, 2022
152 बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, 2022
109 बनाम न्यूजीलैंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, 2023
137 बनाम भारत, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, 2023
154 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नॉटिंघम, 2024
An explosive 💯 but Australia will want more from their talisman opener 🔥
— Sony LIV (@SonyLIV) September 19, 2024
Travis Head brings up a ton with a celebration worthy of the feat 💪
Watch #ENGvAUS 1️⃣st ODI LIVE on #SonyLIV 📲 pic.twitter.com/BTNhkcHmOQ
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रैविस हेड की आखिरी 8 वनडे पारियां
51 (39)
63 (64)
56 (42)
69 (57)
19 (28)
152 (130)
11 (11)
154* (129)
ट्रेविस ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 पारियों में 800 रन बनाए हैं जोकि उनकी कमिटमेंट को दर्शाता है।
ऐसे रहा मुकाबला
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट 8वें ओवर में 17 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन तभी बेन डंकेट ने विल जैक्स के साथ मिलकर स्कोर 168 तक पहुंचा दिया। जैक ने 56 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। इस दौरान कप्तान हैरी ब्रूक 31 गेंदों पर 39 तो जेमी स्मिथ 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर आऊट हो गए। डंकेट के बल्ले से 91 गेंदों पर 95 रन निकले और स्कोर 315 तक पहुंच गया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत सधी हुई रही। कप्तान मार्श 10 रन पर आऊट हुए तो स्टीव स्मिथ ने 32, कैमरून ग्रीन ने 32 रन बनाकर हेड का साथ दिया। हेड ने शानदार शतक ठोका। लबुछेन (77) ने बराबर साथ दिया। और ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में मुकाबला जीत लिया। हेड के बल्ले से 154 रन निकले।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, एडम जम्पा
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद