ENG vs AUS 1st ODI : इंगलैंड ने जीती टॉस, ऑस्ट्रेलिया करेगा बल्लेबाजी

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली : टी-20 सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंगलैंड के खिलाफ मैनचैस्टर के मैदान पर आमने-सामने होगी। इंगलैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुन ली है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच विश्व कप 2019 में खेला गया था। सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथ हार लगी थी। हालांकि ग्रुप लीग का उन्होंने मैच जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे से पहले टी-20 सीरीज खेली थी जिसे वह 2-0 से गंवा चुकी है। 

मैनचैस्टर मैदान का वनडे रिकॉर्ड

52 : कुल मैच
24 : पहले बल्लेबाजी करते मैच जीते
27 : पहले गेंदबाजी में मैच जीते
पहली पारी का औसत स्कोर : 225
दूसरी पारी का औसत स्कोर : 197
उच्चतम स्कोर : 397/6 इंगलैंड बनाम अफगानिस्तान 
न्यूनतम स्कोर : 45/10 कनाडा बनाम इंगलैंड
चेजेबल स्कोर : इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 286/4 

पिच और वैदर रिपोर्ट
 

ओल्ड ट्रैफर्ड परंपरागत रूप से देश की सबसे तेज और बाउंसी पिचों में से एक है। इंगलैंड के कप्ताान मॉर्गन को उम्मीद है कि यह पिच स्पिनरों के लिए अच्छा होगा। धीमा होगा। अगर ऐसा हुआ तो यह उच्च स्कोरिंग मैच नहीं होगा। मौसम का सूखा होना तय है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

इंगलैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

Jasmeet