ENG vs AUS 1st T20 : आखिरी गेंद तक चला मैच, इंगलैंड ने बनाया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड टीम के बीच साऊथहैम्प्टन के मैदान पर रोचक पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। पहले खेलते हुए इंगलैंड ने डेविड मलान की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 162 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम इसे आखिरी गेंद तक ले गई। आखिर जीत इंगलैंड के हाथ लगी। 

घर में इंगलैंड द्वारा सबसे कम स्कोर का बचाव
153 बनाम भारत, लॉड्र्स 2009
162 बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथम्पटन 2020 *
179 बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथम्पटन 2005
180 बनाम भारत, बर्मिंघम 2014

टी-20 में इंगलैंड के लिए सबसे छोटी जीत
1 रन बनाम साऊथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2009
2 रन बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन 2018
2 रन बनाम साऊथ अफ्रीका, डरबन 2020
2 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथम्पटन 2020 *

ऑस्ट्रेलिया की सबसे छोटी हार
2 रन बनाम साऊथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2006
2 रन बनाम श्रीलंका, मेलबर्न 2013
2 रन बनाम इंगलैंड, साउथेम्प्टन 2020*
5 रन बनाम इंगलैंड, कार्डिफ 2015

बता दें कि इंगलैंड की शुरुआत बेहद अच्छी रही थी। दोनों ओपनर जोस बटलर और बेयरस्टो ने महज चार ओवर में ही बोर्ड पर 43 रन टांग दिए थे। बेयरस्टो के 8 रन पर आऊट होते ही मलान क्रीज पर आए। उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाए वहीं बटलर ने 44 रन बनाए।

ENG vs AUS 1st T20, England vs Australia, England vs Australia 1st T20I, Australia tour of England 2020, Cricket news in hindi, sports news

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी जवाब में शानदार शुुरुआत की। डेविड वार्नर ने 58 तो एरोन फिंच ने 46 रन बनाकर ऑस्टे्रलिया को मजबूती दी लेकिन मध्यक्रम के बिखर जाने के कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल 1, एलेक्स कैरी 1 तो एश्टन एगर सिर्फ 4 ही रन बना पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News