ENG vs AUS 3rd ODI : जानें संभावित प्लेइंग-11, क्या रिकॉर्ड बन सकते हैं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए भरसक प्रयास करेंगी। वनडे सीरीज अभी 1-1 पर टाई है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया तो दूसरा मैच इंगलैंड ने अपने शानदार गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत जीता था। अब मैनचैस्टर के मैदान पर मैच होना है जिसके लिए दोनों टीमें जोर लगाएंगे। आइए जानते हैं मैच के कुछ फैक्ट्स-

ऐसे रहेगा मौसम और पिच
एजिस बाउल की तरह ओल्ड ट्रैफर्ड को पिछले तीन महीनों में एक अभूतपूर्व कार्य भार से निपटना पड़ा है। पिच अब टूटती नजर आ रही है। बुधवार की प्रतियोगिता एक नई पिच पर खेले जाने की उम्मीद है। घरेलू टीम को फायदा मिल सकता है। 

मैनचैस्टर के मैदान पर रिकॉर्ड


कुल मैच : 54
मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 जीते
पहले गेंदबाजी करते हुए 27 मैच जीते
औसत स्कोर पहली पारी : 226
औसत स्कोर दूसरी पारी : 199
उच्चतम स्कोर : 397/6 इंगलैंड बनाम अफगानिस्तान
न्यूनतम स्कोर : 45/10 कनाडा बनाम इंगलैंड
उच्चतम स्कोर : 286/4 इंगलैंड बनाम न्यूजीलैंड
न्यूनतम स्कोर : 221/8 इंगलैंड बनाम न्यूजीलैंड

यह रिकॉर्ड बन सकते हैं-

जो रूट को 6000 तक पहुंचने के लिए 38 रन चाहिए
एरोन फिंच को 5000 तक पहुंचने के लिए 29
ग्लेन मैक्सवेल को 3000 तक पहुंचने के लिए 25 रन चाहिए। 

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा- 

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने डेविड वार्नर और जोफ्रा आर्चर के मुकाबले पर कहा- आर्चर एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली गेंदबाज है।  मैं कल रात संख्याओं पर देख रहा था और डेवी का रिकॉर्ड थोड़ा कमजोर था। लेनि मुझे पता है कि जब वह सामने आता है तो वनडे फॉर्मेट में सैकड़े बनाता है। दोनों के बीच एक शानदार प्रतियोगिता है। मुझे यकीन है कि डेवी जोकि एक सुपरस्टार है, वह ओवरटाइम कर रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


इंगलैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, सैम क्यूरन / मोइन अली/मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मारनस लबस्कचेंज, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा

Jasmeet