ENG vs BAN : दाविद मलान का यादगारी शतक, इंगलैंड ने बांग्लादेश को पहले वनडे में हराया
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 07:31 PM (IST)

खेल डैस्क : ढाका के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में इंगलैंड को दाविद मलान के यादगारी शतक की बदौलत तीन विकेट से जीत मिली है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए महज 209 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड ने भी महज 5 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे समय में मलान छोटी-छोटी साझेदारियों के साथ आगे बढ़े। मलान ने 144 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 114 रन बनाए। उन्होंने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
👑@dmalan29 👏
— England Cricket (@englandcricket) March 1, 2023
🇧🇩 #BANvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/8kpGJoVzWd
इससे पहले इंगलैंड ने अपने तेज गेंदाबजों जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी। बांग्लादेश का पहला विकेट लिटन दास के रूप में गिरा जिन्होंने 23 रन बनाए। इसके बाद कप्तान तमीम इकबाल 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शंटो एक छोर संभाला और स्कोर आगे बढ़ाया। उन्हें महमुदुल्लाह 31, तस्कीन अहमद 14 का सहयोग मिला। इंगलैंड के लिए आर्चर, मार्क वुड, मोईन अली और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लेकर बांग्लादेश को महज 20 रन पर ही रोक दिया।
GET IN! 🦁
— England Cricket (@englandcricket) March 1, 2023
A tough chase completed in Mirpur 🏏
🇧🇩 #BANvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/SJIhhOwVbb
जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। बढिय़ा फॉर्म में चल रहे जेसन रॉय 4 तो फिलिप सॉल्ट 12 रन बनाकर आऊट हो गए। जेम्स विंस 6 ने तो जोस बटलर ने 9 रन का योगदान दिया। लेकिन इस दौरान दाविद ने विल जैक और मोईन अली के साथ छोटी साझेदारियां की और स्कोर आगे बढ़ाए रखा। जैक ने 26, मोईन अली ने 14, आदिल राशिद ने 17 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत इंगलैंड ने 49वें ओवर में जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 54 रन देकर तीन विकेट लीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों
