जसप्रीत बुमराह इस मामले में देश के नंबर 1 गेंदबाज बने, जादूई प्रदर्शन से चौकाया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 07:54 PM (IST)

खेल डैस्क : जसप्रीत बुमराह ने इंगलैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए वनडे मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंगलैंड को 6 विकेट लेकर 110 रनों पर ही रोक दिया। बुमराह ने इंगलैंड के टॉप क्रम के विकेट निकाले और साथ ही औसत के मामले में वनडे फॉर्मेट में भारत के नंबर एक गेंदबाज बनने का श्रेय भी हासिल कर लिया। 70वां मैच खेल रहे बुमराह की औसत 25.42 है जोकि भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है। देखें रिकॉर्ड-

सर्वश्रेष्ठ औसत वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज
1. जसप्रीत बुमराह : मैच 70, विकेट 113, औसत 25.42
2. मोहम्मद शमी : मैच 79, विकेट 148, औसत 25.62
3. युजी चहल : मैच 61, विकेट 104, औसत 27.44
4. कपिल देव : मैच 225, विकेट 253, औसत 27.45
5. अजीत अगरकर : मैच 191, विकेट 288, औसत 27.85

बुमराह के वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
6/19 बनाम इंगलैंड, जुलाई 2022
5/27 बनाम श्रीलंका, अगस्त 2017
4/22 बनाम जिमबाब्वे, जून 2016
4/28 बनाम जिमबाब्वे, जून 2016
4/35 बनाम विंडीज, अक्तूबर 2018
4/43 बनाम श्रीलंका, अगस्त 2017

 

इन देशों के खिलाफ निकाले विकेट
2 अफगानिस्तान
22 ऑस्ट्रेलिया
10 बांगलादेश
12 इंगलैंड
13 न्यूजीलैंड
4 पाकिस्तान
17 साऊथ अफ्रीका
22 श्रीलंका
8 विंडीज
9 जिमबाब्वे

 

भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे आंकड़े
6/4 स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांगलादेश, मीरपुर 2014
6/12 अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता 1993
6/19 जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2022
6/23 आशीष नेहरा बनाम इंग्लैंड, डरबन 2003
6/25 कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018

बुमराह को इंगलैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। बुमराह ने 23 विकेट हासिल किए थे। अब वनडे सीरीज में भी उनका बढिय़ा प्रदर्शन बाहर आ रहा है। इंगलैंड के खिलाफ यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले यह आशीष नेहरा के नाम पर था जिन्होंने विश्व कप के मैच में इंगलैंड के छह विकेट निकाले थे।
 

Content Writer

Jasmeet