ENG vs IND, 3rd T20I : क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत, मैच से पहले इन बातों पर डालें नजर

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 12:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज शाम 7 बजे नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। जहां इंग्लैंड इस मैच में अपनी राख बताने के लिए खेलेगा और हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगा। वहीं सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। आइए मैच से पहले कुछ खास बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

पिच रिपोर्ट 

टी20 में ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम एक औसत स्कोरिंग मैदान है। स्टेडियम में पहली पारी का औसत 160 है जबकि दूसरी पारी का औसत 143 है। यहां अब तक खेले गए 12 टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने और पहले गेंदबाजी करने का स्टेडियम में समान रिकॉर्ड समान रहा है। ट्रेंट ब्रिज की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए सहायक होती है। गेंदबाजों के पास गलती की ज्यादा गुंजाइश नहीं होगी। हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है। 

मौसम 

फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 40 प्रतिशत उमस के साथ 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 

संभावित प्लेइंग 11 

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल 

Content Writer

Sanjeev