जेसन रॉय 15वीं बार पहली ओवर में OUT, विश्व कप के बाद से लगा फुल स्टॉप

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज क्रिकेट विश्व कप 2011 के बाद से अच्छा खेलने को तरस रहे हैं। वनडे में बेहतरीन स्ट्राइक लेकर चलने वाले रॉय बीते कुछ दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी वह सस्ते में सिमट गए। उन्हें पहले ही ओवर में क्रेग यंग ने आऊट कर दिया। वैसे भी पहली ही ओवर में आऊट होना रॉय के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। रॉय अपने वनडे करियर में 15 बार पहली ही ओवर में आऊट हो चुके हैं।

सबसे तेज स्ट्राइक रन से पार्टनरशिप करने वाले प्लेयर

7.04 जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय
6.53 हाशिम अमला और डीविलियर्स
6.40 गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग
6.35 मार्टिन गुप्टिल और ब्रेंडन मैकुलम
6.33 विराट कोहली और सुरेश रैना

यह आंकड़े देखें
एडम गिलक्रिस्ट वनडे पारियां : 279
जेसन रॉय वनडे पारियां : 83

ऑस्ट्रेलिया ने गिलक्रिस्ट के साथ 300+ बनाए 43 बार
इंगलैंड ने जेसन रॉय के साथ 300+ बनाए 40 बार

इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी उनके नाम


जेसन रॉय - 180 बनाम ऑस्ट्रेलिया
एलेक्स हेल्स - 171 बनाम पाकिस्तान
रॉबिन स्मिथ - 167 * बनाम ऑस्ट्रेलिया
जेसन रॉय - 162 बनाम श्रीलंका

बता दें कि कोविड-19 के दौरान इंगलैंड और आयरलैंड के बीच महत्वपूण्र वनडे सीरीज खेली गई। इंगलैंड ने पहले दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली थी लेकिन तीसरे मैच में उन्हें आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, पहले खेलते हुए इंगलैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के शतकों की बदौलत 328 रन बनाए थे जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड टीम ने सटर्लिंग और कप्तान बरबिलीन के शतकों की बदौलत मैच जीत लिया।

Jasmeet