ENG vs IRL : इयोन मोर्गन का 13वां वनडे शतक, धोनी के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 08:39 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (106) का बल्ला एक बार फिर अहम मौके पर चला। इंगलैंड की टीम जब आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में महज 44 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी, ऐसे समय इयोन क्रीज पर आए और तेजतर्रार सेंचुरी ठोककर आयरलैंड को बैकफुट पर ला खड़ा किया। इयोन ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जानें मोर्गन के कुछ रिकॉर्डर््स के बारे में-

वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक


16 - जो रूट
13 - इयोन मोर्गन
12 - मार्कस ट्रेस्कोथिक
9 - जॉनी बेयरस्टो
9 - जेसन रॉय
9 - जोस बटलर
9 - केविन पीटरसन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में सर्वाधिक छक्के


214 - इयोन मॉर्गन (163 मैच)
211 - एमएस धोनी (332)
171 - रिकी पोंटिंग (324)
170 - ब्रेंडन मैकुलम (121)
135 - एबी डिविलियर्स (124)

बता दें कि इयोन मोर्गन मूलत: आयरलैंड के ही रहने वाले हैं। उन्होंने आयरलैंड की ओर से भी विश्व कप खेला है। इंगलैंड टीम को पिछले साल हुए क्रिकेट विश्व कप में जितवाने का श्रेय भी उन्हें ही मिलता है। मोर्गन इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही हैं। वनडे फॉर्मेट की एक पारी में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है।

Jasmeet