ENG vs NED, CWC 23 : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और मौसम पर डालें नजर, संभावित 11 भी देखें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 11:54 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 40वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। नीदरलैंड ने जहां 2 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड ने मौजूदा विश्व कप में मात्र एक मैच में ही जीत दर्ज की है। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 6
इंग्लैंड - 6 जीत
नीदरलैंड्स - शून्य

पिच रिपोर्ट 

पुणे के मैदान की पिचें काली मिट्टी से तैयार की जाती हैं और अब तक इस स्टेडियम में कुल 9 वनडे मैच हो चुके हैं। यह बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट है जिसका उच्चतम स्कोर 356 है। 

मौसम 

पुणे में बारिश का कोई खतरा नहीं है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 

ये भी जानें 

मैक्स ओ'डॉड का सात मैचों में बल्लेबाजी औसत 14 और स्ट्राइक-रेट 70 है।
जॉनी बेयरस्टो के नाम पुणे में वनडे शतक है।
जो रूट ने अपने पिछले चार मैचों में कुल 18 रन बनाए हैं। 

संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड/गस एटकिंसन 

नीदरलैंड : वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News