जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट पूरे, जानिए किस देश के खिलाफ कितने

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 07:39 PM (IST)

नॉटिंघम : स्विंग गेंदबाजी के बेताज बादशाह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में एक और कीर्तिमान रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट पूरे कर लिए हैं। एंडरसन ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टॉम लैथम को आऊट करते हुए यह कीर्तिमान रचा। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 553 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 539 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी शुरू करने उतरे लैथम को एंडरसन ने पहले ओवर में ही 4 रन के स्कोर पर चलता किया।

एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर के 171 मैचों में 318 पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 26.47 के औसत से 650 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 31 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं। एशेज 2021-22 में इंग्लैंड की 4-0 की करारी हार के बाद एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन मैकुलम-स्टोक्स एरा में दोनों गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वापसी की है। एंडरसन ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अब तक दो मैचों में 10 विकेट निकाले हैं।

एंडरसन के विभिन्न देशों के खिलाफ विकेट
112 ऑस्ट्रेलिया
0 बांगलादेश
133 इंडिया
73 न्यूजीलैंड
74 पाकिस्तान
93 दक्षिण अफ्रीका
58 श्रीलंका
87 विंडीज
11 जिमबाब्वे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News