ENG vs PAK : जेम्स एंडरसन के 600 विकेट पूरे, इन 5 रिकॉर्ड्स में की एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 10:53 AM (IST)

साउथम्पटन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने में सफलता हासिल कर चुके हैं। वह दुनिया के ऐसे चौथे गेंदबाज है जिनके नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन दो विकेट लेते ही यह कीर्तिमान बनाया। 38 वर्षीय एंडरसन ने 156वां मैच में यह उपलब्धि पाई। एंडरसन से पहले यह उपलब्धि भारत के अनिल कुंबले (619), ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) को हासिल थी।

एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉड्र्स मैदान पर किया था और उसके 17 साल बाद उन्होंने 600 विकेट का शिखर छू लिया। एंडरसन ने इन 600 विकेट में 89 घरेलू टेस्टों में 384 विकेट, 61 विदेशी टेस्टों में 194 विकेट और तटस्थ स्थलों पर छह टेस्टों में 22 विकेट लिए। एंडरसन ने अपने करियर में सर्वाधिक 11 बार ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल को आउट किया जबकि उन्होंने भारत के सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क और डेविड वार्नर तथा पाकिस्तान के अजहर अली को नौ-नौ बार आउट किया।

एंडरसन के कुछेक रिकॉर्ड

600 विकेट के लिए गेंदें


33711 मुथैया मुरलीथरन
33717 जेम्स एंडरसन
34919 शेन वार्न
38496 अनिल कुंबले

टेस्ट में विकेट कीर्तिमान पर पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज
100 : चार्ली टर्नर (1895)
200 : एलेक बेडसर (1953)
300 : फ्रेड ट्रूमैन (1964)
400 : रिचर्ड हेडली (1990)
500 : कोटर्नी वाल्श (2001)
600 : जेम्स एंडरसन (2020)

एंडरसन के कीर्तिमान शिकार


पहला : मार्क वेरमुलेन (2003)
50वां : महेंद्र सिंह धोनी (2007)
100वां : जैक्स कैलिस (2008)
200वां : पीटर सिडल (2010)
300वां : पीटर फल्टन (2013)
400वां : माटिर्न गुप्तिल (2015)
500वां : क्रेग ब्रैथवेट (2017)
600वां : अजहर अली (2020)

हर कीर्तिमान विकेट के समय एंडरसन का गेंदबाजी औसत : 
100वां : 34.80
200वां : 32.20
300वां : 30.43
400वां : 29.30
500वां : 27.64
600वां : 26.76

Jasmeet