ENG vs SA : स्टुअर्ट ब्रॉड ने तोड़ा ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड, अब कुंबले के रिकॉर्ड पर नजरें
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 07:51 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने द ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को 36 रन पर आऊट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ दिया। मैकग्रा ने टेस्ट क्रिकेट में 564 विकेट ली थीं लेकिन अब ब्रॉड के नाम पर 565 विकेट दर्ज हो गई हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 800
शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) 708
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 666*
अनिल कुंबले (भारत) 619
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 565*
Broad dismisses Rickelton, South Africa now 95/4. pic.twitter.com/G7qfmgbzJ6
— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2022
इन देशों के खिलाफ चटकाए ब्रॉड ने विकेट
131 ऑस्ट्रेलिया
8 बांगलादेश
74 भारत
7 आयरलैंड
84 न्यूजीलैंड
67 पाकिस्तान
88 दक्षिण अफ्रीका
33 श्रीलंका
73 विंडीज
(दूसरी पारी में डीन एल्गर के विकेट तक)
A 564th Test wicket for @StuartBroad8, the second highest ever for a seam bowler. pic.twitter.com/mu5XtmWGcR
— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2022
मैच की बात की जाए तो इंगलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 110 रन पर ऑल आऊट कर दिया था। ओली रॉबिन्सन ने 49 रन देकर 5 तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने 41 रन देकर 4 विकेट हासिल की थीं। एंडरसन ने भी 16 रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की टीम भी 158 रन बनाकर आऊट हो गई। ओली पोप ने 68 रन बनाए। द. अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 4 तो मार्को जेन्सन ने पांच विकेट लीं। अब दूसरी पारी में खेलने आई दक्षिण अफ्रीका ने भी 100 रन तक अपनी चार विकेट गंवा ली हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल