ENG vs SA : स्टुअर्ट ब्रॉड ने तोड़ा ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड, अब कुंबले के रिकॉर्ड पर नजरें

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 07:51 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने द ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को 36 रन पर आऊट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ दिया। मैकग्रा ने टेस्ट क्रिकेट में 564 विकेट ली थीं लेकिन अब ब्रॉड के नाम पर 565 विकेट दर्ज हो गई हैं।  

 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 800
शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) 708
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 666*
अनिल कुंबले (भारत) 619
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 565*

 

इन देशों के खिलाफ चटकाए ब्रॉड ने विकेट
131 ऑस्ट्रेलिया
8 बांगलादेश
74 भारत
7 आयरलैंड
84 न्यूजीलैंड
67 पाकिस्तान
88 दक्षिण अफ्रीका
33 श्रीलंका
73 विंडीज
(दूसरी पारी में डीन एल्गर के विकेट तक)


मैच की बात की जाए तो इंगलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 110 रन पर ऑल आऊट कर दिया था। ओली रॉबिन्सन ने 49 रन देकर 5 तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने 41 रन देकर 4 विकेट हासिल की थीं। एंडरसन ने भी 16 रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की टीम भी 158 रन बनाकर आऊट हो गई। ओली पोप ने 68 रन बनाए। द. अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 4 तो मार्को जेन्सन ने पांच विकेट लीं। अब दूसरी पारी में खेलने आई दक्षिण अफ्रीका ने भी 100 रन तक अपनी चार विकेट गंवा ली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News