ENG vs WI : स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 विकेट पूरे, इन बड़े रिकॉर्ड्स में हुए शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरकार वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में ब्रेथवेट का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। दूसरी पारी में गेंदबाजी से पहले ब्रॉड के नाम 497 विकेट थे। उन्होंने विंडीज की दूसरी पारी में पहले तीन विकेट चटकाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ब्रॉड ने पहली पारी में भी छह विकेट हासिल किए थे। ब्रॉड ने इसके साथ ही विंडीज दिग्गज कर्टनी वॉल्श का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा। देखें रिकॉर्ड्स-

500 विकेट लिए गए फेंकी गई बॉल्स


25,528 ग्लेन मैक्ग्रा
28,150 जेम्स एंडरसन
28,430 स्टुअर्ट ब्रॉड
28,833 कर्टनी वॉल्श
29,511 मुथैया मुरलीधरन
30,200 शेन वार्न
32,959 अनिल कुंबले

स्टुअर्ट ब्रॉड के विकेट

पहला - चमिंडा वास
100 वां - प्रसन्ना जयवर्धने
200 वां - क्रिस रोजर्स
300 वां - स्टीव स्मिथ
400 वीं - बीजे वाटलिंग
500 वां - के्रग ब्रैथवेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

800 मुथैया मुरलीधरन (अंतिम विकेट : एम कास्प्रोविज़)
708 शेन वार्न (अंतिम विकेट : एच तिलकरत्ने)
619 अनिल कुंबले (अंतिम विकेट : एस हार्मिसन)
589 जेम्स एंडरसन (अंतिम विकेट : के ब्रैथवेट)
563 ग्लेन मैक्ग्रा (अंतिम विकेट : एम ट्रेस्कोथिक)
519 कर्टनी वाल्श (अंतिम विकेट : जे कैलिस)
500 स्टुअर्ट ब्रॉड (अंतिम विकेट : के ब्रैथवेट)

500 विकेट लिए गए टेस्ट

87 मुथैया मुरलीधरन
105 अनिल कुंबले
101 शेन वार्न
110 ग्लेन मैकग्राथ
129 कर्टनी वाल्श / जेम्स एंडरसन
140 स्टुअर्ट ब्रॉड

Jasmeet