ENG vs WI 1st Test : जानें पिच-वैदर रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 08:05 PM (IST)

साउथम्पटन : कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें बुधवार से एजिस बॉल में शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टैस्ट मैच में नया इतिहास बनाने उतरेंगी। कोरोना के कारण अंतररष्ट्रीय क्रिकेट की 117 दिन के लम्बे अंतराल के बाद इस मैच से वापसी हो रही है। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज दर्शकों के बिना खेली जाएगी और इसमें कोरोना के कारण कुछ नए नियम लागू होंगे।

157 टैस्ट मैच हुए हैं दोनों टीमों के बीच अब तक

 51 टैस्ट हुए ड्रॉ
 49 टैस्ट इंगलैंड जीता
 57 टैस्ट विंडीज ने जीते
1988 के बाद से विंडीज ने इंगलैंड में टैस्ट सीरीज नहीं जीती है, वैस्टइंडीज ने दोनों देशों के बीच आखिरी सीरीज 2018-19 में अपने घर में जीती थी...

साऊथहैम्प्टन की पिच रिपोर्ट


3 टैस्ट हुए हैं मैदान पर
2 टैस्ट पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती
उच्चतम स्कोर : 569/7 (इंगलैंड बनाम भारत)
न्यूनतम स्कोर : 178/10 (भारत बनाम इंगलैंड)
साऊथहैम्प्टन में पहली पारी का औसत स्कोर 325 से ज्यादा है। ऐसे में इसे बल्लेबाजी के अनुकूल पिच माना जाएगा। हालांकि दोनों टीमों के पास अच्छी गेंदबाजी है जो मैच कभी भी पलट सकती है।

ऐसा रहेगा मौसम
साऊथहैम्प्टन के मैदान पर तापमान अधिकतम 31 तो न्यूनतम 18 डिग्री तक रहेगा। शुक्रवार को हल्की बारिश की उम्मीद है। मंगलवार रात को आसमान में बादल थे। ऐसे में बुधवार सुबह तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।

जानें दोनों टीमों की अच्छी बात और समस्या


विंडीज : अच्छी बात : विंडीज का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है। केमार रोच, शैनन गेब्रियल, अलजारी जोसफ, होल्डर और चेमार होल्डर इंग्लैंड को फिर परेशानी में डाल सकते हैं।
समस्या : बल्लेबाजी विंडीज की समस्या है। कप्तान होल्डर अभ्यास मैच में रन नहीं बना पाए। शीर्ष बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट, जान कैम्पबेल, शमारह ब्रुक्स, होप और रोस्टन चेज कुल मिलाकर 29 रन बना पाए थे।

इंगलैंड : अच्छी बात : जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर ने अभ्यास मैच में अच्छी गेंदबाजी की। स्टुअर्ट ब्रॉड 500 विकेट के करीब हैं जबकि मार्क वुड, क्रिस वोक्स इंग्लिश परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
समस्या : रुट की अनुपस्थिति में इंगलैंड का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नहीं दिखाई दे रहा है। रोरी बन्र्स और डॉम सिब्ली पारी की शुरुआत करेंगे। ऊपरी क्रम पर ज्यादातर बल्लेबाज नए हैं। 

स्टोक्स बिना फस्र्ट क्लास खेले करेंगे इंगलैंड की कप्तानी


नियमित कप्तान जो रुट की अनुपस्थिति के कारण इंगलैंड की कप्तानी संभालने जा रहे स्टोक्स नया रिकॉर्ड बनाएंगे। स्टोक्स इसके साथ ही इंग्लैंड के सबसे कम अनुभवी कप्तान बन जाएंगे। उन्होंने इससे पहले अपने करियर में प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए और टी-20 मैच में कप्तानी नहीं की थी। पिछले 50 वर्षों में स्टोक्स ऐसे दूसरे कप्तान होंगे जो बिना प्रथम श्रेणी मैच खेले इंग्लैंड की टैस्ट कप्तानी करेंगे। इससे पहले केविन पीटरसन ने बिना प्रथम श्रेणी मैच खेले इंग्लैंड की वनडे में कप्तानी की थी। स्टोक्स को 2016 में उपकप्तानी मिली थी लेकिन साल बाद ब्रिस्टल में मारपीट की घटना के बाद उनसे उपकप्तानी छीन ली गई थी।

ऐसे हो सकती हैं संभावित XI
इंगलैंड :
रोरी बन्र्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो डेनली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड / स्टुअर्ट ब्रॉड।
वैस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जाररी जोसेफ / रहकेम कॉर्नवाल, केमर रोच, शैनन गेब्रियल।

Jasmeet