ENG vs WI : ब्रॉड के 500, वोक्स का पंजा, इंग्लैंड ने जीती विजडन ट्रॉफी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 07:56 PM (IST)

मैनचेस्टर : क्रिस वोक्स (50 रन पर 5 विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (36 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के 5वें और अंतिम दिन मंगलवार को 269 रन के बड़े अंतर से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर विजडन ट्रॉफी हासिल कर ली।

ENG vs WI, England won Wisden Trophy, England vs West Indies 3rd Test, West Indies tour of England 2020, cricket news in hindi, sports news, Chris Woakes, Stuart Broad

कोरोना महामारी के कारण 117 दिन के लम्बे अंतराल के बाद इस सीरीज से अंतररष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। दर्शकों के बिना और कोरोना के कारण कुछ नए नियमों के साथ खेली गई इस सीरीज में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दो टेस्ट जीतकर 20 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया।

ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट हासिल कर टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए और अपना नाम इस विशिष्ट क्लब में लिखवा लिया। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज और कुल 7वें गेंदबाज बन गए। ब्रॉड अपने 140वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे।

ENG vs WI, England won Wisden Trophy, England vs West Indies 3rd Test, West Indies tour of England 2020, cricket news in hindi, sports news, Chris Woakes, Stuart Broad

इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 226 रनों पर घोषित कर वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 10 रन बनाए थे। चौथे दिन लगातार बारिश के कारण पूरे दिन का खेल धुल गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी गई।

ENG vs WI, England won Wisden Trophy, England vs West Indies 3rd Test, West Indies tour of England 2020, cricket news in hindi, sports news, Chris Woakes, Stuart Broad

वोक्स और ब्रॉड ने अंतिम दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी मात्र 129 रन पर समेट कर सीरीज जीत इंग्लैंड की झोली में डाल दी। इंग्लैंड ने वर्ष 2000 में वेस्टइंडीज से पहला टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज 3-1 से जीती थी और इस बार उसने पहला टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज 2-1 से जीत ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News