इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने किया साफ, वर्ल्ड कप से पहले ऑर्चर के खेलने पर जल्द फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 10:01 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट विश्व कप 2019 के आयोजन में अब जब सिर्फ 100 दिन का समय बचा है और शायद इस बार इंग्लैंड सीमित ओवरों की इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के अपने इंतजार को खत्म करने में सफल रह सकता है। वही इसी को देखते हुए टीम में नए-नए प्रयोग भी देखे जा रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि बोर्ड युवा खिलाड़ी जोफ्रा ऑर्चर को विश्व कप के स्क्वाड में शामिल करने पर जल्द विचार करेगा।


एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान मोर्गन ने कहा, 'ऑर्चर अगले महीने से इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए क्वालिफाई हो जाएंगे। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट में उनका भविष्य निश्चित होगा। मैंने कई मौकों पर जोफ्रा को खेला है और उसकी एक प्रतिष्ठा है, जो कि जायज भी है क्योंकि वो इतना प्रतिभाशाली क्रिकेटर है।' वो अभी युवा है 'लेकिन उसने आईपीएल और बीबीएल जैसे दुनिया भर के बड़े टूर्नामेंट्स में खेला है। जैसे ही वो क्वालिफाई कर जाएगा तब उसे लेकर हम फैसला करेंगे। और देखेंगें कि उसे लेकर किस दिशा में जाएंगे।'


कप्तान ने आगे कहा, 'इस टीम का लक्ष्य लगातार खुद को बेहतर करते रहना और आखिर में विश्व कप का दावेदार बनना है। अगर जोफ्रा को चुनना इसमें मदद करता है तो उसे मौका मिलेगा। हम ऐसे किसी को टीम में नहीं लाएंगे जो पांच अलग लोगों को बुरा लगेगा और कांटे की तरह चुभेगा।'

neel