इंग्लैंड के चैंपियन बनने पर भड़के गंभीर, कहा- बाउंड्री के आधार पर कैसे हो सकता है फैसला

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 12:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के गौतम गंभीर समेत पूर्व क्रिकेटरों ने चौके छक्के गिनकर विश्व कप विजेता का निर्धारण करने वाले आईसीसी के ‘हास्यास्पद' नियम की जमकर आलोचना की जिस नियम की वजह से लाडर्स पर फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया। इंग्लैंड ने मैच में 22 चौके और दो छक्के लगाए जबकि न्यूजीलैंड ने 16 चौके लगाए ।

गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे समझ नहीं आता, कि वर्ल्ड कप फाइनल जैसे इतने महत्वपूर्ण मैच का फैसला सबसे ज्यादा बाउंड्री मारने के आधार पर लिया जा रहा है। गंभीर इतने में ही नहीं रुके और ICC के इन नियमों को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि ये एक टाई होना चाहिए था। मैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को इस रोमांचक फाइनल के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मेरे हिसाब से दोनों विजेता हैं। 

neel