साउथगेट ने इंग्लैंड के खिलाडिय़ों से कहा- महानायक बनो

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 03:44 PM (IST)

मास्कोः इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने कहा कि अगर उनकी टीम विश्व कप जीतने में सफल रहती है तो सोशल मीडिया और फुटबाल के वैश्वीकरण के कारण उनके खिलाड़ी 1966 के चैंपियनों से भी बड़े नायक बन जाएंगे।           

इंग्लैंड की टीम 28 साल के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है जहां बुधवार को उसका मुकाबला क्रोएशिया से होगा। साउथगेट ने ब्रिटिश समाचार पत्रों से कहा, ‘‘मैं उनमें से कुछ खिलाडिय़ों से मिला हूं और जानता हूं कि उन्हें किस तरह से सिर आंखों पर बिठाया जाता है। आज के जमाने में तो खिलाडिय़ों के महानायक बनने की पूरी संभावना है। अब सोशल मीडिया का जमाना है। ’’ 

इंग्लैंड ने जब स्वीडन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी तभी से देश में फुटबाल का बुखार चढ़ा हुआ है। स्वीडन पर जीत के बाद सोशल मीडिया पर फुटबाल ही फुटबाल छाया हुआ था।       

Rahul