एशेज में हार के बाद इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड का इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 10:45 AM (IST)

लंदन : एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने भी पद छोड़ दिया था। 

सिल्वरवुड ने कहा, ‘पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण थे। मैने टीम के साथ अपने समय का पूरा मजा लिया।' उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं। अब अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा और कैरियर की दूसरी पारी का आगाज करूंगा।' अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले अंतरिम कोच की नियुक्ति की जाएगी। 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने कहा, ‘क्रिस ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और खिलाड़ियों तथा स्टाफ ने उसके साथ काम करने का पूरा आनंद उठाया।' उन्होंने कहा, ‘क्रिस के कोच रहते सीमित ओवरों की इंग्लैंड टीमें विश्व रैंकिंग में पहले दूसरे स्थान पर पहुंची । टेस्ट टीम ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में जीत दर्ज की। उनके योगदान के लिये आभार।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News