वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने रचा इतिहास, भारत का 10 साल पुराना रिकाॅर्ड भी तोड़ा

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 03:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच वनडे मैचों की वनडे सीरीज के दौरान लगातार चार मैचों में 340 से ज्यादा रन बनाकर इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। वहीं इस सीरीज में इंग्लैंड ने कुल 1424 रन बनाते हुए टीम इंडिया के साल 2009 में बनाए गए उस रिकाॅर्ड को भी तोड़ दिया है जिसमें भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा 1275 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने पाकिस्‍तान के खिलाफ चार मैचों में 373/3, 359/4, 341/7 और 351/9 रन बनाए हैं। अगर स्कोर कार्ड पर नजर दौड़ाए तो पता चलता है कि इंग्लैंड ने लगातार चार पारियों में 340 रन से अधिक बनाए हैं। इसी के साथ ही ये कमाल करने वाली भी इंग्लैंड दुनिया की पहली टीम बन गई है। इससे पहले आजतक कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है। 

इसके अलावा इंग्‍लैंड ने एक और कमाल कर दिया है। इंग्लैंड ने पिछली 11 द्धिपक्षीय वनडे सीरीज में से 10 बार जीत दर्ज की है जबकि एक सीरीज बराबरी पर रही। गौर हो कि पाकिस्तान के साथ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज को इंग्लैंड ने 4-0 से जीत लिया है जबकि पहला मैच रद्द हो गया था। 

Sanjeev