इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज ऐशेज सीरीज के बीच में ही टीम से बाहर
8/31/2019 11:40:38 AM

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड टीम के टेस्ट के स्टार खिलाड़ी जेम्स एंडरसन चोट के कारण ऐशेज सीरीज के बीच में ही टीम से बाहर हो गए है। जिसके कारण इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा हैं। जिसके बाद ईसीबी बोर्ड ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
दरअसल, इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चार सितंबर से शुरू ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रहा है। एंडरसन को पहले टेस्ट में चोट लग गई थी। तब से वह इस एशेज सीरीज से बाहर ही हैं। उनकी वापसी की उम्मीदें जताई जा रही थीं लेकिन एंडरसन को अंतत: सीरीज से बाहर जाना पड़ा। उन्हें पिंडली में चोट की समस्या है।
We have confirmed our squad for the fourth @Specsavers Ashes Test 🏏
— England Cricket (@englandcricket) August 30, 2019