जोस बटलर को IPL होने की उम्मीद, कहा- हालात सुधरने पर.....

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 01:23 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि कोविड 19 कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण आईपीएल (IPL) पूरा नहीं हो सकता लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कम से कम छोटा टूर्नामेंट हो जाए। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया। 

आईपीएल 2020 का आयोजन होगा या नहीं 

दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान बटलर ने कहा, ‘अभी कोई समाचार नहीं है। शुरूआत में इसे स्थगित किया गया था। हालात तुरंत बदलने वाले नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल हो सकेगा।' उन्होंने कहा, ‘यह विश्व क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। उम्मीद करते हैं कि छोटे रूप में ही सही, इसका आयोजन हो सकेगा।', यह पूछने पर कि अलग रहने पर वह किसे साथ में रखना चाहेंगे।

कोरोना वायरस संक्रमण

बटलर ने आगे कहा, ‘रवि अश्विन। मांकेडिंग को एक साल हो गया लेकिन अभी भी इसके बारे में मुझे ट्वीट आते रहते हैं। इनमें कहा जाता है ‘सुरक्षित रहो, बाहर मत निकलो' और वही तस्वीर डाली जाती है।' अश्विन ने बुधवार को आईपीएल 2019 के ‘मांकेडिंग प्रकरण' की तस्वीर डालकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान घरों के भीतर रहने को कहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News