स्पेन को हराकर इंग्लैंड यूरो 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 01:28 PM (IST)

ब्राइटन : जॉर्जिया स्टैनवे के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की बदौलत इंग्लैंड ने स्पेन को 2-1 से हराकर महिला यूरोपीय चैंपियनशिप (यूरो 2022) के सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों टीम 90 मिनट तक 1-1 से बराबरी पर थी लेकिन अतिरिक्त समय में स्टैनवे के पेनल्टी क्षेत्र के बाहर से लगाए गए करारे शॉट ने स्पेन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 

स्पेन को एस्थर गोंजालेज ने 54वें मिनट में बढ़त दिलायी थी जबकि इंग्लैंड के लिये स्थानापन्न इल्ला टूने ने 84वें मिनट में बराबरी का गोल किया। इंग्लैंड ने छठी बार सेमीफाइनल में जगह बनायी है जहां उसका सामना स्वीडन या बेल्जियम से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News