आस्ट्रेलिया का दौरा करने को तैयार हुआ इंग्लैंड : रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 07:46 PM (IST)

लंदन : एक शीर्ष दैनिक ने कहा है कि इंग्लैंड टीम एशेज श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा करने को राजी हो गई है जिससे वहां कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के बीच उनकी भागीदारी को लेकर लग रही अटकलों पर भी विराम लग गया है। ‘डेली टेलिग्राफ' ने कहा है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आस्ट्रेलियाई सरकार के बीच बातचीत सकारात्मक रही। बातचीत के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया में कड़े कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चिंता जताई। अखबार ने कहा कि रूट की अगुवाई में इंग्लैंड के कई खिलाड़ी श्रृंखला में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि जोस बटलर अकेले खिलाड़ी होंगे जो आस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। उन्होंने लंबे समय तक परिवार से दूर रहने को लेकर चिंता जताई थी। स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल है। ईसीबी ने सोमवार को कहा था कि टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर तभी जाएगी जब शीर्ष खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। बोर्ड ने कहा था कि इस सप्ताह के आखिर में घोषणा की जायेगी कि दौरा होगा या नहीं। पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला आठ दिसंबर से 18 जनवरी तक होनी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News